पटना: बिहार में प्रखंड के गावों से लेकर जिला मुख्यालय तक आने-जाने के लिए अब लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं झेलनी होगी. इसके लिए गांवों से जिला मुख्यालय के लिए सीधी बस सेवा शुरू होगी. मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत प्रखंडों एवं पंचायतों को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए बसें खरीदी जा रही है. इसमें मिनी बस को प्राथमिकता दी जाएगी.
आवेदन की प्रक्रिया हुई शुरू: इस योजना का लाभ लेने के लिए 6 दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बस खरीदने पर पांच लाख रुपये तक सरकार अनुदान दे रही है. हर प्रखंड से लाभुकों का चयन किया जाना है. इसमें अनुसूचित जाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदाय और सामान्य वर्ग के लाभुकों का चयन किया जाएगा. इसके लिए परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के डीटीओ, एमवीआई के साथ हुई बैठक की गई है. इस बैठक में बताया गया है कि योजना के अन्तर्गत प्रखंडों को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए मिनी बस को प्राथमिकता दी जाएगी.
ऑनलाइन आवेदन के लिए इन बातों का रखें खयाल: ऑनलाइन आवेदन के समय जाति प्रमाणपत्र, आवासीय प्रमाणपत्र, मैट्रिक का प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की उम्र कम से कम 18 साल हो. उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस हो, साथ ही किसी सरकारी बस में चालक का काम नहीं कर रहा हो.