बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: 29 केंद्रों पर आयोजित होगी मैट्रिक की परीक्षा, शिक्षकों की हड़ताल पर प्रशासन सख्त - 29 centers set up for matriculation examination in Buxar

17 फरवरी से प्रदेशभर में मैट्रिक की परीक्षा आयोजित हो रही है. वहीं, शिक्षकों के संगठन ने हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. इस हड़ताल के ऐलान के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई का आदेश जारी किया है.

बक्सर में परीक्षा
बक्सर में परीक्षा

By

Published : Feb 16, 2020, 8:43 PM IST

बक्सर:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा का आयोजन करवा रही है. सोमवार से शुरू होने वाली परीक्षा को लेकर बक्सर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुसार शिक्षक संगठनों की हड़ताल की घोषणा के बावजूद स्वतंत्र और शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने की सारी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. जिले में कुल 31 हजार 359 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे. वहीं, कुल 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

मैट्रिक की परीक्षा के लिए बक्सर में 16 तथा डुमरांव में 13 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इस बार की परीक्षा में खास बात यह भी है कि परीक्षार्थियों में लड़कों से ज्यादा लड़कियों की संख्या है. परीक्षा देने वाले छात्रों की कुल संख्या 15 हजार 27 है, जबकि छात्राओं की संख्या 16 हजार 332 है. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 बजकर 30 मिनट से 12 बजकर 45 तक और दूसरी पाली की परीक्षा 1 बजकर 45 मिनट से 5 बजे संध्या तक आयोजित होगी.

'प्रशासनिक तैयारियां पूरी'

होगी सख्त कार्रवाई- जिला शिक्षा पदाधिकारी
शिक्षकों के विभिन्न संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर 17 फरवरी से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. इसको लेकर जिले में शिक्षकों ने मशाल जुलूस भी निकाला. सरकार की चेतावनी के बावजूद भी शिक्षक हड़ताल पर जाने के लिए अड़े हुए हैं. हालांकि, मैट्रिक की परीक्षा सुचारू रूप संचालित कराने के लिए जिला प्रशासन औए शिक्षा विभाग पूरी तैयारी में है. जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा ने बताया कि यदि शिक्षक कार्य मे बाधा डालेंगे, तो विभाग विधिसम्मत कार्रवाई करेगा. इसके लिए सरकारी स्तर से पहले ही दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं.

जारी हुआ शिक्षकों के लिए फरमान
  • ऐसे में शिक्षकों के हड़ताल पर रहने के कारण परीक्षा संचालन निश्चित रूप से एक बड़ी चुनौती है. मैट्रिक परीक्षा सरकारी कार्य के साथ-साथ बच्चों के भविष्य से जुड़ी हुई है इसलिए दोनों पक्षों को कोई भी फैसला काफी सोच समझ कर लेना चाहिए.
    शिक्षकों ने जारी किया बैनर

ABOUT THE AUTHOR

...view details