बक्सर: कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसकी रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर कोशिश भी की जा रही है. ये संक्रमण न फैले इसके लिए बड़े पैमाने पर लोगों की स्क्रीनिंग और जांच हो रही है. जिला प्रशासन की जानकारी के मुताबिक अब तक कुल 762 लोगों का स्वैब जांच के लिए भेजा गया है, जिनमें से 595 लोगों की रिपोर्ट प्रशासन को मिल चुकी है.
बक्सर: 767 सैंपल में 25 पॉजिटिव, 167 की रिपोर्ट का इंतजार, नया भोजपुर कंटेनमेंट एरिया घोषित - नया भोजपुर कंटेनमेंट एरिया
नया भोजपुर इलाके से लगे तीन किलोमीटर के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है. वहां लोगों को घर से बाहर आने की इजाजत बिल्कुल नहीं है. किसी जरूरी संसाधन की आवश्यकता होने पर प्रशासन ही लोगों को वो संसाधन मुहैया कराएगा. इसके लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं.
595 में से 570 लोग नेगेटिव
जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि 595 में से 570 लोग नेगेटिव पाए गए हैं. शनिवार शाम की रिपोर्ट के मुताबिक संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 25 पहुंच गई है. अभी 167 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है. सभी रिपोर्ट आने के बाद ही प्रशासन आगे का रोडमैप तैयार करेगा.
जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर
डुमरांव अनुमंडल के नया भोजपुर इलाका और उससे लगे तीन किलोमीटर के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है. वहां लोगों को घर से बाहर आने की इजाजत बिल्कुल नहीं है. किसी जरुरी संसाधन की आवश्यकता होने पर प्रशासन ही लोगों को वो संसाधन मुहैया कराएगा। इसके लिए कुछ आवश्यक जानकारी और व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं.