बक्सर: जिले में रेलवे स्टेशन के नई बाजार गुमटी के पास ट्रेन से 24 वर्षीय युवक गिरने से जख्मी हो गया. जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने जख्मी युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां गंभीर अवस्था में उसका इलाज चल रहा है.
बक्सर: ट्रेन से गिरकर 24 वर्षीय युवक जख्मी, गंभीर हालत में इलाज जारी - युवक को बनारस ट्रामा सेंटर भेज दिया जाएगा
डॉक्टर अनिल सिंह ने बताया कि युवक के सिर में गहरी चोट लगी है. फस्ट एड दे दिया गया है. लेकिन परिजनों के आते ही बेहतर इलाज के लिए युवक को बनारस ट्रॉमा सेंटर भेज दिया जाएगा.
परिजनों को दी गई सूचना
स्थानीय निवासी पप्पू यादव ने बताया कि नई बाजार गुमटी के पास ट्रेन से गिरने से एक युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जिसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया. युवक की पहचान के लिए उसकी तलाशी ली गई. तलाशी लेने पर उसके पास से आधार कार्ड मिला. जिसमें उसकी पहचान राजपुर थानाछेत्र अंतर्गत देवड़िया गांव के दीपक चौरसिया, पिता- गंगा सागर चौरसिया के रूप में हुई. जिसके बाद स्थानीयों ने युवक के परिजनों को घटना की सूचना दी.
बनारस ट्रॉमा सेंटर किया गया रेफर
डॉक्टर अनिल सिंह ने बताया कि युवक के सिर में गहरी चोट लगी है. जिसको हम लोगों ने फस्ट एड दे दिया है. लेकिन परिजनों के आते ही बेहतर इलाज के लिए युवक को बनारस ट्रामा सेंटर भेज दिया जाएगा.