बक्सर : बिहार के बक्सर में जब्त शराबको बड़े पैमाने पर नष्ट किया गया. जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को उत्पाद विभाग और पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब को नष्ट किया गया. जब से बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुआ है, तब से यह विवादों में रहा है. शराबबंदी लागू होने के बाद प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सैकड़ों लोगों की जहरीली शराब से मौत भी हो चुकी है. सरकार की लाख कोशिश के बाद शराबबंदी पूरी तरह लागू नहीं हो पा रही है.
7.5 करोड़ रुपये की शराब हुई थी जब्त : पुलिस और उत्पाद विभाग की कोशिश से अकेले बक्सर जिला में करोड़ों रुपये की शराब जब्त की गई थी. गुरुवार को जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल की उपस्थिति में बक्सर अनुमंडल और उत्पाद थाना अंतर्गत विभिन्न कांडों में जब्त लगभग 22000 लीटर शराब, जिसका बाजार मूल्य लगभग 7.5 करोड़ से अधिक है, का विनष्टिकरण बाजार समिति के प्रांगण में कराया गया.
22 हजार लीटर शराब नष्ट : उत्पाद विभाग और विभिन्न थानों के द्वारा जब्त की गई लगभग 22000 लीटर शराब में उत्पाद विभाग से 16800 लीटर शराब और बक्सर अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न थानों से संबंधित विभिन्न कांडों में जब्त कुल लगभग 5200 लीटर शराब का विनष्टिकरण किया गया. इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर, उत्पाद अधीक्षक बक्सर, अंचलाधिकारी बक्सर सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.