बक्सरःलॉकडाउन समाप्ति के बाद बक्सर पुलिस एक्शन में है. लॉकडाउन के दौरान ही जिला की विधि व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए बक्सर पुलिस ने मास्टर प्लान तैयार कर रखा था. जिसके तहत पुलिस ने 2 दर्जन से अधिक शराब माफियाओं और अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
क्या कहते हैं बक्सर पुलिस कप्तान
जिले में शांति व्यवस्था कायम करने में जुटे पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान दर्जनों मोस्ट वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि इस बात का अंदेशा हमें पहले ही हो गया था कि लॉकडाउन समाप्ति के बाद अपराधी सर उठाएंगे. जिसको देखते हुए बक्सर पुलिस की ओर से अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया गया. जिसके तहत अब तक 2 दर्जन से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.