बक्सर:बिहार में पहले चरण के मतदान में महज कुछ ही दिन शेष बचे हैं.आज हम आपको बक्सर के चार सीटों में से एक 199 ब्रह्मपुर विधानसभा सीट का हाल बताते हैं.चुनाव के समय जो वादे प्रत्याशी करते हैं.जनता का वोट मिलते ही और सत्ता में आते ही भूल जाते हैं.
बक्सर के ब्रह्मपुर की जनता का हाल बेहाल
ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में 2 दर्जन से अधिक ऐसे गांव हैं. जहां बरसात होने के बाद 4 महीने तक लोग घरों में ही कैद हो जाते हैं. क्योंकि उस गांव में जाने के लिए संपर्क सड़क ही नहीं है. बीमार व्यक्तियों को आज भी खाट पर उठाकर ही अस्पताल ले जाना पड़ता है. शिक्षा से इस इलाके के लोग कोसों दूर हैं.
बीमार को अस्पताल ले जाते लोग NDA प्रत्याशी ने RJD विधायक पर साधा निशाना
एनडीए प्रत्याशी जयराज चौधरी का कहना है किे वर्तमान आरजेडी विधायक शंभू यादव शराबबंदी के बाद भी इलाके में शराब का कारोबार कराते हैं.अगर जनता ने इस बार एनडीए पर भरोसा जताया तो इलाके का विकास किया जाएगा. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क को बेहतर किया जाएगा ताकि लोगों को परेशानी कम हो.
NDA प्रत्याशी से खास बातचीत अब जनता नए वादों पर कितना भरोसा करती है इसके लिए तो इंतजार करना होगा. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, इस विधानसभा क्षेत्र में जब दो महीने पहले आये थे. तो उन्होने विकास नहीं होने का जिम्मेदार नीतीश कुमार को बताया था.