बक्सर:बिहार के बक्सर में 17 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार (Crime In Buxar) किया है. दरअसल बक्सर में अवैध जुआ का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. सुनसान खंडहरों बंद पड़े स्कूल, धर्मशाला, समुदायिक भवन, जुआरियों के लिए सबसे सेफ जोन है. इस खेल का संरक्षण देने वाले को मोटी आमदनी होती है. पुलिस की कार्रवाई में ऐसे ही 17 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया (17 Gamblers Arrested In Buxar) है. उनके पास से 83,500 नगद के अलावे ताश के पत्ते और 15 मोबाइल बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें-पटना: दारू पार्टी करते हुए 4 जुआरी गिरफ्तार, मौके से शराब की 16 बोतलें बरामद
17 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया :गिरफ्तार लोगों मेंपांडे पट्टी निवासी सत्येंद्र यादव, वीरेंद्र सिंह, गौतम यादव, मनोज गौड़, सुरेंद्र सिंह, प्रदुमन पांडे, रामकेवल चौधरी, सोनू कुमार, विकास कुमार, राहुल कुमार, वशिष्ठ कुमार, तपेश्वर प्रसाद, पवन कुमार, सत्येंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, उपेंद्र कुशवाहा और शोभा सिंह जो चरित्रवन के रहने वाले हैं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि बक्सर में अवैध जुआ का कारोबार खूब फल फूल रहा है.
'पांडे पट्टी के एक स्कूल के पास जुआ का खेल संचालित होने की सूचना मिली, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है. यह सभी लोग एक जगह बैठ कर जुआ खेल रहे थे, पुलिस को कई बार सूचना मिली कि अपराधी किस्म के लोग जुआ का महफिल सजा रहे हैं. जिसको देखते हुए यह कार्रवाई की गई है.'- अमित कुमार, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष
बक्सर में अवैध जुआ का कारोबार :गौरतलब है कि नगर थाना क्षेत्र, औद्योगिक थाना क्षेत्र और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कई मोहल्ले और ग्रामीण इलाकों में जुआ का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. इस खेल को संरक्षण देने वाले अपराधी किस्म के लोग होते हैं, जिन्हें जुआरियों की तरफ से मोटी रकम दी जाती है.