बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गंगा स्नान करने गए युवक की डूबने से हुई मौत, शोक में डूबे परिजन - buxar news

दोस्तों के साथ एक 16 वर्षीय युवक गंगा स्नान करने गया था. गंगा नदी में स्नान के दौरान युवक का पैर फिसल गया. जिस कारण वह गहरे पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई.

गंगा स्नान करने आये युवक की डूबने से हुई मौत

By

Published : Aug 5, 2019, 4:00 PM IST

बक्सर:जिले में एक युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई. बताया गया कि सावन के तीसरे सोमवार को दोस्तों के साथ एक 16 वर्षीय युवक गंगा स्नान करने आया था. तभी गंगा नदी में वह डूबने लगा और मौके पर हुई उसकी मौत हो गई. आनन-फानन में परिजनों ने युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत बताया.

गंगा में पैर फिसलने से हुई युवक की मौत

पैर फिसलने से हुई मौत
पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र का है. बताया गया कि चीनी मिल निवासी सूर्यनाथ गिरी के 16 वर्षीय पुत्र बिट्टू गिरी अपने दोस्तों के के साथ रामरेखा घाट पर स्नान करने गया था. इस दौरान युवक गहरे पानी में चला गया. जहां डूबने से उसकी मौत हो गई. गंगा घाट पर युवक की डूबने की सूचना मिलते ही रोते-बिलखते परिजनों ने गंगा घाट पर पहुंचकर नाविका की मदद से उसे नदी से निकालकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत बताया. वहीं युवक के परिजनों ने बताया कि गंगा नदी में स्नान के दौरान युवक का पैर फिसल गया, जिस कारण वह गहरे पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई.

शोक में डूबे परिजन

मिलेगी अनुदान राशि
घटना के बाद सदर अस्पताल में एसडीएम के. के. उपाध्याय पहुंचे और डॉक्टरों से बात की. उन्होंने कगा कि सरकार की तरफ से मिलने वाली अनुदान राशि जल्द ही परिजनों को दी जाएगी. लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि श्रावणी मेले के दौरान गंगा घाटों पर सुरक्षा को लेकर प्रशासन बड़े पैमाने पर तैयारी करती है. फिर भी इस तरह की घटना घटित हो जाना चिंता की बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details