बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर रेल पुलिस ने ब्रह्मपुत्रा मेल से किया 15 किलो गांजा बरामद - ब्रह्मपुत्रा मेल से 15 किलो गांजा बरामद

ब्रह्मपुत्रा मेल से 15 किलो गांजा बरामद किया गया है. रेल डीएसपी के नेतृत्व में रेल पुलिस की टीम ने छापेमारी कर खेप को जब्त किया. गांजा बक्सर से तस्करी करके दिल्ली भेजा जा रहा था.

ब्रह्मपुत्रा मेल से 15 किलो गांजा बरामद
ब्रह्मपुत्रा मेल से 15 किलो गांजा बरामद

By

Published : Sep 2, 2022, 10:07 PM IST

बक्सर:ट्रेन मादक पदार्थों की तस्करी के लिए (Buxar Crime News) सेफ जोन बनती जा रही है. 15 दिन के अंदर बक्सर जिले में दूसरी बार गांजे की बड़ी खेप पकड़ी गई है. इस बार तस्कर ब्रह्मपुत्रा मेल में बक्सर से दिल्ली खेप लेकर (Ganja Recovered From Brahmaputra mail) जा रहे थे लेकिन दानापुर रेल मंडल के पुलिस उपाधीक्षक के यूआरटी टीम और आरपीएफ ने नियमित जांच अभियान के दौरान खेप को पकड़ लिया. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें:पटना में पान गुमटी की आड़ में गांजा की तस्करी, मुख्य सरगना विष्णु समेत 2 गिरफ्तार

पान मसाला के पैकेट में था गांजा:यह कार्रवाई बक्सर रेलवे प्लेटफार्म पर पहुंची अप ब्रह्मपुत्र मेल (Ganja Recovered In Buxar) में की गई. जहां ट्रेन के शौचालय के गेट के समीप विमल पान मसाला के पैकेट में गांजे की बड़ी खेप रखी हुई थी. जिसे रेल पुलिस टीम ने बरामद कर लिया है. माना जा रहा है कि कामाख्या से चलकर दिल्ली तक जाने वाली इस ट्रेन के सहारे यह खेप दिल्ली महानगर में पहुंचाई जा रही थी.

तस्कर बच के निकल गए:जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को दिन में प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंची ब्रह्मपुत्र मेल के बी-4 बोगी में शौचालय के समीप एक कपड़े का थैला बरामद किया गया. जिस पर विमल पान मसाला लिखा हुआ था. जांच करने पर उसमें से तीन बंडल गांजा बरामद हुआ. जिसका कुल वजन 15 किलो है. हालांकि. यह पैकेट किसका है, यह किसी ने नहीं बताया. मामले में जीआरपी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

15 दिन पहले दो तस्कर पकड़ाए:मादक पदार्थों की तस्करी के लिए तस्कर रेल मार्ग का इस्तेमाल धड़ल्ले से कर रहे हैं. ट्रेन के किसी बोगी के शौचालय या सीट के नीचे लावारिस हालत में मादक पदार्थो को फेंक देते हैं ट्रेन में अधिक भिंड होने के कारण उस पर कोई ध्यान नहीं देता है. 2 सप्ताह पूर्व ही असम से नार्थ ईस्ट ट्रेन से गांजे की बड़ी खेप लेकर तस्कर जिले के नया भोजपुर बस स्टैंड के पास डिलीवरी देने के लिए पहुंचे थे. जिसे एसडीपीओ के निर्देश पर स्थानीय थाना ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

यह भी पढ़ें:कंटेनर में लाया जा रहा था 80 लाख का गांजा, त्रिपुरा से आ रही इस बड़ी खेप को पुलिस ने ऐसे पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details