बक्सर:सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नादान रेलवे गुमटी से लगभग 1 किलोमीटर पश्चिम टंकी नुमा खंडहर से एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की का शव बरामद हुआ है. नाबालिग के गले में रूमाल लपेटा हुआ है. साक्ष्य को मिटाने के लिए किसी अन्य जगह पर हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया है. मृतक नाबालिग की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.
रेलवे लाइन के किनारे लड़की का शव मिलने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने टंकी के ऊपर चढ़कर खुद बारीकी से मामले का तफ्तीश कर मौजूद अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.