बक्सर:खेलने के दौरान बच्चों के बीच हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्ष के 5 महिला समेत एक दर्जन लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवलिया गांव में होली के दिन बच्चों के खेलने के विवाद में दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए.
बच्चों के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, 12 घायल अस्पताल में भर्ती - बच्चों के विवाद में भिड़े दो पक्ष
बक्सर में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें दो पक्ष के 12 से अधिक लोग जख्मी हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![बच्चों के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, 12 घायल अस्पताल में भर्ती दो पक्षों में मारपीट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:01:37:1617100297-bh-bux-05-marpit-10060-30032021155937-3003f-1617100177-113.jpg)
क्या कहते हैं प्रत्यक्षदर्शी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ महादलित परिवार एवं ब्राह्मण परिवार के बीच बच्चों के विवाद में मारपीट होने लगी. देखते ही देखते शुक्रवलिया गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. दोनों तरफ के लोगों ने ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया. जिसमें 1 दर्जन लोग घायल हो गए. इस दौरान दोनों पक्ष की ओर से हवाई फायरिंग भी की गई है.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस घटना को लेकर इटाढ़ी थाना में पहुंचे सदर डीएसपी गोरख राम ने बताया कि होली में रंग खेलने एवं आने जाने के विवाद में 2 पक्षों में मारपीट हुई है. दोनों पक्ष से लोग घायल हैं. एफआईआर दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है. गौरतलब है कि जिला में होली के दिन आधा दर्जन से अधिक जगहों पर खूनी संघर्ष होने के कारण लगभग 3 दर्जन लोग घायल हो गए हैं.