बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में एक दिन में मिले 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 11 जगहों पर बनाया गया क्वॉरेंटाइन सेंटर - नया भोजपुर

एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि सभी पॉजिटिव मरीज डुमरांव अनुमंडल के नया भोजपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि मरीजो की संख्या को देखते हुए जिला मुख्यालय में 11 जगहों पर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है.

एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा
एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा

By

Published : Apr 24, 2020, 11:50 PM IST

बक्सर: जिले में 1 दिन में मिले 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टी हुई है. जिसको लेकर जिला प्रशासन से लेकर जिलेवासियों में हड़कंप मच गया है. वहीं, एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 20 पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि लॉक डाउन का पालन कर इस बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है.

समाहरणालय

बक्सर एसपी ने दी जानकारी
बक्सर एसपी से मिली जनकारी के अनुसार सभी पॉजिटिव मरीज डुमरांव अनुमंडल के नया भोजपुर के रहने वाले हैं. जिसमें 14 महीने का 1 बच्चा भी शामिल है. इन सभी पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क में आये हुए लोगों को ट्रेस कर क्वारेंटाइन किया जा रहा है. साथ ही जिले वासियो से अपील ककी जा रही है कि लॉकडाउन पालन कर और अपने घरों में रहें. ताकि इस कोरोना वायरस के चैन को तोड़ा जा सके.

11 जगहों पर बनाया गया क्वॉरेंटाइन सेंटर
एसपी ने कहा कि बढ़ रहे मरीजो की संख्या को देखते हुए जिला मुख्यालय में 11 जगहों पर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. बता दें कि 1 दिन में 12 कोरोना पॉजिटिव रिजल्ट आने के बाद जिले वासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है. जिला प्रशासन के अधिकारी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखने के लिए बार-बार अपील कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details