बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में 11 लाख से अधिक की लूट, 3 की संख्या में थे अपराधी - जयशंकर चौबे

मैनेजर जयशंकर चौबे ने बताया कि पहले एक व्यक्ति ने पिस्टल दिखाकर सभी कर्मचारियों को रूम में ले जाकर बंद कर दिया. इसके बाद बैंक से 11 लाख 38 हजार 400 रुपये की लूट को अंजाम दिया.

buxar
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से लाखों की लूट

By

Published : Dec 20, 2019, 5:13 PM IST

बक्सर: जिले में इन दिनों अपराधियों का हौसला बुलंद होता जा रहा है. बेखौफ अपराधी आए दिन लूट, चोरी, डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं. ताजा मामला औद्योगिक थाना क्षेत्र के बड़का गांव सोनबरसा का है. जहां तीन अज्ञात अपराधियों ने दिन-दहाड़े दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 11 लाख 38 हजार 400 रुपये लूटकर फरार हो गए.

कर्मचारियों को अलग रूम में किया बंद
बता दें कि दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से दिन-दहाड़े हुई लूट की घटना को लेकर बैंक में मौजूद बबिता कुमारी ने बताया कि वहां पहुंची तो गेट पर ताला लगा था. जिसके बाद वह गेट पर ही इंतजार करने लगी. तभी नकाब पहने तीन शख्स अंदर से निकले जिनके हाथ में एक थैला था. वहीं, बैंक लूट की जानकारी देते हुए बैंक के मैनेजर जयशंकर चौबे ने बताया कि पहले एक व्यक्ति ने पिस्टल दिखाकर सभी कर्मचारियों को रूम में ले जाकर बंद कर दिया. इसके बाद बैंक से 11 लाख 38 हजार 400 रुपये की लूट को अंजाम दिया.

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से लाखों की लूट

बैंक की सुरक्षा में हुई चूक
मैनेजर जयशंकर चौबे ने बताया कि जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर सोनबरसा में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में सुरक्षा के नाम पर केवल एक महिला चौकीदार की तैनाती है. घटना के वक्त वह भी बैंक में मौजूद नहीं थी. उन्होंने इस घटना की वजह बैंक की सुरक्षा में चूक को बताया है. वहीं, इस पूरे मामले पर पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details