बक्सर: जिले के लिए लगातार कई दिनों से राहत भरी खबरें आ रहीं हैं. पिछले कई दिनों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कोई इजाफा नहीं हुआ है. साथ ही कोरोना वायरस को मात देकर स्वस्थ होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रविवार को फिर एक मरीज स्वस्थ हुआ. जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कन्हैया कुमार ने इसकी जानकारी दी.
बक्सर में 1 और पॉजिटिव मरीज हुआ ठीक, जिले में कोरोना वायरस का सिर्फ एक केस एक्टिव
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि जिले में कुल 56 लोग संक्रमित पाए गए थे. इनमे से ठीक होने वालों की संख्या शनिवार तक 54 थी, जो रविवार को 55 हो गई है. बक्सर में अब कोरोना वायरस का सिर्फ एक एक्टिव केस रह गया है.
33 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार
कन्हैया कुमार ने बताया कि शेष रह गए दो मरीजों में से एक और मरीज भी ठीक हो गया. जिले में अब तक ठीक होने वाले कुल लोगों की संख्या 55 पहुंच गई है. यहां ये भी बताना अहम है कि जिले में कुल 56 लोग संक्रमित पाए गए थे. इनमे से ठीक होने वालों की संख्या शनिवार तक 54 थी, जो रविवार को 55 हो गई है. इस तरह बक्सर में अब कोरोना वायरस का सिर्फ एक एक्टिव केस रह गया है. 33 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है.
रोस्टर के अनुसार दुकानों को खोलने की अनुमति
जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की घटती संख्या को देखते हुए ही जिला प्रशासन ने दुकानों को रोस्टर के अनुसार खोलने की अनुमति दी है. हालांकि इस राहत के बीच डीएम अमन समीर और पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि इस दौरान लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी होगा. ऐसा नहीं करने पर सख़्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.