बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Aurangabad Crime: औरंगाबाद में युवक की हत्या, संपत्ति विवाद में भाई ने मारी गोली - औरंगाबाद में हत्या

औरंगाबाज में एक युवक की गोली मारकर हत्या (Youth shot dead in Aurangabad) कर दी गई. युवक की हत्या उसके भाई ने ही गोली मारकर कर दी. संपत्ति विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई फरार हो गया.

औरंगाबाद में युवक की हत्या
औरंगाबाद में युवक की हत्या

By

Published : Jan 17, 2023, 11:10 PM IST

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में हत्या का (murder in aurangabad ) एक मामला सामने आया है. एक युवक की उसके भाई ने ही गोली मारकर हत्या कर दी. संपत्ति के लालच में आकर भाई ने अपने भाई की जान ले ली. यह घटना जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र के मंगल बाजार स्थित महावीर मुहल्ले की है. बताया जाता है कि सौतेले भाई ने युवक को पेट व बांह में गोली मार दी. इस कारण युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान 32 वर्षीय सज्जल कुमार के रूप में की गई.

ये भी पढ़ेंःऔरंगाबाद: जमीन विवाद में एक शख्स को गोलियों से भूना, मौत होने पर परिजनों ने सदर अस्पताल में किया हंगामा

घटना के बाद मुहल्ले में हड़कंपः घटना के बाद से मुहल्ले में हड़कंप मचा हुआ है. मृतक 32 वर्षीय सज्जल कुमार महावीर मंदिर मोहल्ला निवासी स्व. बलदेव साव का बेटा था. घटना की सूचना मिलते ही नबीनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. यहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

घटना के बाद आरोपी फरारःघटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में नवीननगर थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधी फिलहाल फरार है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अपराधी को दबोच लिया जाएगा. घटना की सूचना मिलते ही मंगलवार को नवीननगर विधायक डबलू सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. वही मामले में कार्रवाई की मांग की.
पहले भी सौतेला भाई कर चुका था मारपीटः जानकारी के अनुसार मृतक के पिता ने दो शादी की थी. एक पत्नी का बेटा सज्जल था, जबकि दूसरी पत्नी का बेटा गोली मारने वाला अनमोल गुप्ता उर्फ़ लड़ड़ू है. संपत्ति विवाद को लेकर हमेशा दोनों भाइयों के बीच झगड़ा होते रहता था. कई बार लड्डू सजल की हत्या करने की कोशिश पहले भी कर चुका था, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पा रहा था. सोमवार की रात मौका पाते ही लड्डू सज्जल के पेट व बांह में गोली मारकर फरार हो गया. घटना के बाद मौके पर ही सज्जल की मौत हो गई.

"एक युवक की गोली मारकर हत्या की सूचना मिली है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. अपराधी फिलहाल फरार है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अपराधी को दबोच लिया जाएगा" -नबीनगर थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details