बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में गोली मारकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

औरंगाबाद में गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई है. हत्या के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है. जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने जांच का आदेश दे दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना के परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर.

युवक की हत्या
युवक की हत्या

By

Published : Dec 31, 2021, 7:40 PM IST

औरंगाबादःबिहार के औरंगाबाद में गोली मारकर युवक की हत्या (Youth Shot Dead in Aurangabad) कर दी. हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है. घटना नबीनगर थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव की है. मृतक की पहचान 20 वर्षीय लवकुश कुमार के रूप में की गई है. हत्या गांव के पास स्कूल के निकट की गई है. गोली लगने के बाद आसपास के लोगों ने लवकुश को लेकर आनन-फानन में नबीनगर रेफरल अस्पताल गये. जांच के बाद डॉक्टरों ने लवकुश को मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया है.

यह भी पढ़ें-पलामू के डॉन को मारने वाले मास्टरमाइंड श्वेतकेतु को रोहतास में बीच सड़क पर भून डाला

मृतक के परिजन तपेश्वर शर्मा ने बताया कि गोली किसने चलायी किसी ने नहीं देखा है. गोली की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे तो लवकुश जमीन पर गिरा हुआ था. लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. अस्पताल से पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पुलिस ने परिवार के लोगों का बयान लिया. मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने घटना को लेकर वैज्ञानिक जांच शुरू कर दी गई है. मामले में घटना स्थल के आसपास के कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है.

युवक की हत्या

वहीं एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कल शाम से ही युवक लापता था. इसी बीच युवक गोली मारने की सूचना है. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है. शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है. पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है. जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. घटना के परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें-पूर्णिया में सब्जी विक्रेता की हत्या, अपराधियों ने आंगन में अंधाधुध बरसाई गोलियां

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details