औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में ट्रेन की छत पर चढ़कर रील्स (Reels on Train Roof in Aurangabad) बनाना एक किशोर को काफी भारी पड़ गया है. रील्स बनाने के लिए ट्रेन की छत पर चढ़ा 12 साल का किशोर 25 हजार वोल्ट के तार के चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. फिलहाल युवक अस्पताल में जिन्दगी और मौत के बीच में जूझ रहा है. यह घटना मंगलवार की शाम औरंगाबाद के रफीगंज स्टेशन के पास हुई, जब एक युवक मालगाड़ी के छत पर चढ़कर रील्स बना रहा था.
पढ़ें-ट्रेन की छत पर चढ़ा सनकी युवक: फेसर रेलवे स्टेशन पर हाई वोल्टेज ड्रामा, लोगों ने पीटते हुए नीचे उतारा
स्थानीय और आरपीएफ ने पहुंचाया अस्पताल: रफीगंज स्टेशन परिसर में ओवरब्रिज के पास लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी पर चढ़कर रिल्स बनाने के दौरान यह हादसा हुआ है. किशोर के सर के ऊपर से गुजर रही 25 हजार वोल्ट की ओवर हेड वायर उसके संपर्क में आ गई. वायर के चपेट में आते ही बिजली का जोरदार झटका लगा और वह वहीं पर गिर पड़ा. हालांकि पास में मौजूद स्थानीय लोगों और रेल पुलिस बल के जवानों ने हादसे को देखते ही किशोर को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. जहां रफीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसका प्राथमिक इलाज किया गया.
किशोर की हालत नाजुक:रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद किशोर को बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया है. घायल युवक की पहचान चरकावा निचली डीह निवासी मो. मंसूर के 12 वर्षीय पुत्र मो. समीर के रूप में हुई है. किशोर का रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करने वाले चिकित्सक डॉ. सुजीत कुमार ने बताया कि किशोर का पूरा शरीर झुलस चुका है. प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है.