औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद में जमीन विवादको लेकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या (Youth Murder In Land Dispute at Aurangabad) कर दी गई है. दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट में कई लोग घायल भी हुए हैं. घायल सभी लोगों को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.अन्य घायलों का इलाज जारी है. इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-समस्तीपुर में दबंगों का तांडव, जमीन कब्जा का विरोध करने पर पूरे परिवार को पीटा
जमीन के विवाद को लेकर चल रहा था झगड़ा :रफीगंज प्रखंड के बघौरा पंचायत के बक्सी बीघा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमे एक की मौत हो गई, जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया है. घायल पप्पू यादव ने बताया कि गांव के ही आनंद यादव के साथ उसका जमीन के विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा था. आज जब गाली गलौज कर रहा था तो मना किया गया. मना करने पर मारपीट पर शुरू कर दिया जिसके बाद यह घटना घटी.