बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में युवक की पीट पीटकर हत्या, जमीन विवाद में गई जान - औरंगाबाद सदर अस्पताल

औरंगाबाद के रफीगंज के बक्सी बीघा में जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. एक की मौत हो गई, अन्य घायलों का इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

आपसी विवाद
आपसी विवाद

By

Published : Sep 10, 2022, 8:23 AM IST

Updated : Sep 10, 2022, 12:37 PM IST

औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद में जमीन विवादको लेकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या (Youth Murder In Land Dispute at Aurangabad) कर दी गई है. दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट में कई लोग घायल भी हुए हैं. घायल सभी लोगों को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.अन्य घायलों का इलाज जारी है. इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-समस्तीपुर में दबंगों का तांडव, जमीन कब्जा का विरोध करने पर पूरे परिवार को पीटा

जमीन के विवाद को लेकर चल रहा था झगड़ा :रफीगंज प्रखंड के बघौरा पंचायत के बक्सी बीघा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमे एक की मौत हो गई, जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया है. घायल पप्पू यादव ने बताया कि गांव के ही आनंद यादव के साथ उसका जमीन के विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा था. आज जब गाली गलौज कर रहा था तो मना किया गया. मना करने पर मारपीट पर शुरू कर दिया जिसके बाद यह घटना घटी.

"गांव के ही आनंद यादव के साथ मेरा जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा था. आज जब गाली गलौज कर रहा था तो मना किया गया. मना करने पर मारपीट पर शुरू कर दिया. जिसके बाद यह घटना घटी "-पप्पू यादव, घायल

घायलों के इलाज के लिए भेजा गया औरंगाबाद सदर अस्पताल :मारपीट की घटना में पप्पू यादव, लाला यादव और कबूतरी देवी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जहां बाद में रफीगंज पीएचसी के डॉक्टर संतोष कुमार ने लाला यादव को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल पप्पू यादव एवं कबूतरी देवी को हालत गंभीर देखते हुए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार:घटना की सूचना मिलते ही कासमा थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गये. मौके पर एएसआई यदुनंदन यादव, एएसआई अमोल कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: नवादा में युवक की पीट- पीटकर हत्या, दोस्तों ने घर से बुलाकर दिया घटना को अंजाम

Last Updated : Sep 10, 2022, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details