औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में सड़क हादसा हुआ है. ताजा मामला दाउदनगर थाना क्षेत्र के उमरचक गांव के पास की है. जहां अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दोनों व्यक्ति सड़क पर उछल कर गिर गए. दोनों लोगों को आनन-फानन में दाउदनगर के अनुमंडल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां 1 व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दूसरे का इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें :Road Accident In Aurangabad: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, 2 माह पहले हुई थी शादी
अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर:दाउदनगर थाना क्षेत्र में उमरचक गांव के पास बुधवार की दोपहर एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक शख्स को रेफर के बाद हायर सेंटर ले जाने के दौरान हो गई जबकि दूसरे घायल का इलाज अभी जारी है. मृतक की पहचान खुदवां निवासी हरिनारायण शर्मा के 40 वर्षीय पुत्र अतिमेश शर्मा के रूप में की गई है. वहीं घायल 35 वर्षीय अनिरुद्ध शर्मा खुदवां गांव के ही कमलेश शर्मा का पुत्र है.
ट्रक चालक वाहन लेकर फरार:घटना के संबंध में बताया जाता है कि अतिमेश शर्मा अपने दोस्त अनिरुद्ध के साथ किसी काम से गांव से बाइक से दाउदनगर जा रहा था. इसी दौरान उमरचक गांव के पास हादसा हो गया. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर घायल पड़े दोनों युवकों को इलाज के लिए दाउदनगर अनुमंडलीय अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने अतिमेश की हालत गंभीर देखते हुए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
"घटना के तत्काल बाद पुलिस ने दोनों घायलों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां से अमितेश शर्मा की स्थिति नाजुक देखते हुए सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. मौत के बाद उनके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है."-अंजनी कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, दाउदनगर
घायल की हालत नाजुक:घायल अनिरुद्ध शर्मा का दाउदनगर अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी भी हालत नाजुक बनी हुई है. इधर अतिमेश शर्मा की सड़क हादसे में मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मचा है. उनका रो रोकर बुरा हाल है. मृतक के परिजन सुधीर शर्मा ने बताया कि अनिरुद्ध शर्मा की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उन्होने बताया कि अनिरूद्ध के बड़े भाई दारोगा थे. दुर्भाग्यवश उनकी भी सड़क हादसे में ही मौत हो गई थी.