औरंगाबादः जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर साइकिल से जा रहे एक युवक को टैंकर ने कुचल दिया. इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत (Youth dies in road accident in Aurangabad) हो गई. घटना दर्जी बिगहा गांव के पास की है. युवक की पहचान ताराडीह गांव निवासी उमेश कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद युवक का शव क्षत विक्षत हो गया था. कपडे़, साइकिल और अन्य सामान से उसकी पहचान मदनपुर थाना के ताराडीह निवासी शालिग्राम सिंह के 42 वर्षीय पुत्र उमेश कुमार के रुप में की गई.
इसे भी पढ़ेंः दीपावली की खरीदारी कर घर लौट रहा था किशोर, ऑटो से गिरकर हुई मौत
खीर बनाने के लिए दूध खरीदने गया थाः शव की पहचान होते ही ताराडीह गांव के लोग शोक में डूब गए. बताया जाता है कि वह गोवर्द्धन पूजा में घर में खीर बनाने के लिए दूध लेकर साइकिल से लौट रहा था. दर्जी बिगहा पेट्रोल पंप के पास ओवरटेक कर रहे टैंकर ने उसे कुचल दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वीभत्स रुप से कुचलने के कारण शव की पहचान में मुश्किल हो रही थी. घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा दल बल के साथ पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया.