औरंगाबादः जिले के दाउदनगर शहर के मुख्य बाजार में चावल बाजार के पास एक जूता-चप्पल की दुकान के ऊपर बोर्ड लगाने के दौरान एक युवक की सड़क पर गिरने के कारण मौत हो गयी. मृतक की पहचान बोधगया के पछान गांव निवासी मो.अरमान आलम के रूप में की गई है.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में जिम, स्विमिंग पूल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम 16 मई तक बंद
बोर्ड लगाने के दौरान हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जूता-चप्पल की दुकान के ऊपर बोर्ड लगाने के दौरान युवक अचानक असंतुलित होकर गिर पड़ा. उसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसेप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर पहुंचाया. जहां के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ेंः मौसम विभाग का अलर्ट, अगले 24 घंटों में आंधी के साथ बारिश का पूर्वानुमान
परिजनों को दी गयी सूचना
घटना की सूचना पाकर दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर विश्वजीत कुमार एवं अमरेंद्र कुमार ने पीएचसी में पहुंचकर पूछताछ की. और घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है.