बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, एक जख्मी - बाइक सवार युवक की मौत

औरंगाबाद के दाउदनगर में गोह-गया मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

जाम लगाये लोग
जाम लगाये लोग

By

Published : May 3, 2021, 2:32 PM IST

औरंगाबाद:जिले के दाउदनगर में गोह-गया मार्ग पर नवरतन चक डायवर्सन के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले गये. वहीं, मौत की सूचना पर पहुंचे आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

घटनास्थल पर मौत
गौरतलब है कि मृतक की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के बिरई गांव निवासी शिव यादव के 26 वर्षीय पुत्र छोटन कुमार के रूप में हुई है. जबकि घायल धनंजय कुमार धनांव गांव का रहने वाला है. छोटन कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

जबकि गंभीर रूप से जख्मी धनंजय को स्थानीय अस्पताल के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये रेफर कर दिया. जिसका इलाज नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार सासाराम में चल रहा है.

ये भी पढ़ें- ऑपरेशन मसान के बाद जागा प्रशासन, धावा दल का गठन, श्मशान घाटों पर कैमरा लगाने की तैयारी

सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details