औरंगाबाद:जिले के दाउदनगर में गोह-गया मार्ग पर नवरतन चक डायवर्सन के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले गये. वहीं, मौत की सूचना पर पहुंचे आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
घटनास्थल पर मौत
गौरतलब है कि मृतक की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के बिरई गांव निवासी शिव यादव के 26 वर्षीय पुत्र छोटन कुमार के रूप में हुई है. जबकि घायल धनंजय कुमार धनांव गांव का रहने वाला है. छोटन कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.