औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में एक युवक सड़क हादसे का शिकार (youth died in bike accident in aurangabad) बन गया. दरअसल, जिले में आजकल नीलगायों का आतंक बढ़ गया है. बीच सड़क पर दिन दहाड़े एक बाइक सवार नीलगाय का शिकार बन गया. बाइक पर सवार होकर जा रहे दो लोगों पर नीलगाय ने छलांग लगा दी. इससे एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरा घायल हो गया. यह घटना जिले के गोह थाना क्षेत्र के जाजापुर गांव के पास की है. घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ेंःऔरंगाबाद में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने युवक को कुचला, मौके पर मौत
गया जिले का रहने वाला था मृतकःबताया जाता है कि गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के बरोरा गांव निवासी राम आशीष दास के पुत्र कमलेश कुमार अपने रिश्तेदार के घर थानापुर आया था. थानापुर गांव निवासी धर्मवीर कुमार के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर वह आवश्यक कार्य को लेकर गोह गया हुआ था. काम कर लौटने के क्रम में जैसे ही जाजापुर गांव के पास नीलगाय की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गए.
चलती बाइक पर नीलगाय ने लगाई छलांगःजाजपुर गांव के पास बाइक पहुंचे ही खेत से दौड़ते हुए नीलगाय ने छलांग लगा दी. नीलगाय की चपेट में आकर दोनों युवक बाइक से गिर गए और बुरी तरह जख्मी हो गए. इस हादसे में कमलेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं नीलगाय की चपेट में आने से घायल धर्मवीर कुमार को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया है.