बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद सदर विधायक के चचेरे भाई की मौत, सड़क हादसे के बाद पटना में चल रहा था इलाज - कांग्रेस विधायक के भाई की मौत

औरंगाबाद में सड़क हादसे में सदर विधायक के चचेरे भाई की मौत हो गई है. चार दिन पहले अज्ञात वाहन ने उनको रायपुरा मोड़ के पास कुचल दिया था. आगे पढ़ें पूरी खबर...

औरंगाबाद में सड़क हादसा
औरंगाबाद में सड़क हादसा

By

Published : Nov 1, 2022, 7:13 AM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में सड़क दुर्घटनामें युवक की मौत (Road Accident in Aurangabad) हो गई है. युवक कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह का चचेरा भाई पवन सिंह बताया जा रहा है. चार दिन पहले गांव के ही पास स्थित जीटी रोड पर अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी थी. जिसके बाद से उसका पटना में इलाज कराया जा रहा था. मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव परिजनों को सौंप दिया.

पढ़ें-औरंगाबादः साइकिल सवार युवक को टैंकर ने रौंदा, मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया रोड जाम



कांग्रेस विधायक के भाई की मौत: मृतक सदर विधायक आनंद शंकर सिंह का चचेरे भाई पवन सिंह था. मृतक के भाई जसवंत सिंह ने बताया कि चार दिन पूर्व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रायपुरा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में वह घायल हो गया था. जिसके बाद उसे औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. औरंगाबाद सदर अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए घायल को पटना रेफर कर दिया गया था.

"चार दिन पूर्व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रायपुरा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में वह घायल हो गया था. जिसके बाद उसे औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया गया था."- जसवंत सिंह, मृतक का भाई

इलाज के दौरान हुई मौत: पिछले चार दिनों से घायल का इलाज किया जा रहा था. जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों द्वारा शव को लेकर पुनः औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया. जहां मुफस्सिल थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पढ़ें-औरंगाबाद में GT रोड पर ट्रक ने महिला को रौंदा, इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details