औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 इन दिनों मौत की सड़क बनकर रह गई है. कुटुम्बा प्रखंड के रिसियप थाना क्षेत्र (risiyap police station) में मंगलवार की शाम सड़क पार करने के दौरान एकयुवक की मौत हो गई. युवक संतोष पाल (Youth died in Aurangabad road accident) को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंःऔरंगाबादः अनियंत्रित होकर नदी में गिरी कार, युवक की मौत
अनियंत्रित ट्रैक्टर ने युवक को कुचलाः औरंगाबाद-हरिहरगंज मुख्य पथ स्थित दोमुहान के पास सड़क पार कर रहे 30 वर्षीय युवक को ईट लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचल दिया. युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. युवक संतोष पाल रिसियप थाना क्षेत्र के बैराव पंचायत के देवी नेउरा गांव रहने वाला था. घटना के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर और चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ाः ग्रामीणों के अनुसार संतोष पाल मंगलवार की शाम बाजार करने के लिए अपने घर से गया था लेकिन जैसे ही दोमुहान पुल पार कर रहा था तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ईंट लदे ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया. घटना के बाद आस-पास के लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया और इसकी सूचना रिसियप थाने की पुलिस को दी. सूचना के बाद दल बल के साथ पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया.
परिजनों को सौंपा गया शवःघटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमॉर्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 139 स्थित दोमुहान सड़क को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. सड़क जाम के बाद आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा. रिसियप थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और किसी तरह से आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर वहां से हटाया. मृतक की तीन साल की बेटी और दो साल का एक बेटा बेसहारा हो गया है.