औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर सोमवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंददिया. युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक युवक रिसियप थाना क्षेत्र के सुन्दरगंज करमा गांव का निवासी था. युवक उत्तम सिंह अपने घर से देव थाना क्षेत्र में अपने ससुराल से बेटी को लाने के लिए जा रहे था. तभी नेशनल हाईवे 2 पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद (road accident in aurangabad) दिया.
पढ़ें-औरंगाबाद: सड़क दुघर्टना में एक की मौत, एक घायल
नेशनल हाईवे जाम: घटना के बाद युवक के मोबाइल फोन से घटना की सूचना परिजनों को दी गई. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों आक्रोश में आकर नेशनल हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया है. नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे लोगो को समझा बुझाकर हटा रही है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया करने के बाद उसे सदर अस्पताल भेज दिया है. जहां से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया गया है.