बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में धान की खेत में गए युवक की करंट लगने से मौत - औरंगाबाद में युवक की करंट लगने से मौत

औरंगाबाद में युवक की करंट लगने से मौत (Youth Died In Aurangabad) हो गयी. वह धान की खेत में पानी देखने गया था. उसी दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में चीख पुकार मच गयी. पढ़ें पूरी खबर....

औरंगाबाद में युवक की करंट लगने से मौत
औरंगाबाद में युवक की करंट लगने से मौत

By

Published : Sep 25, 2022, 5:34 PM IST

औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद में एक युवक की करंट लगने से दर्दनाक मौत (Youth Died Due To Electrocution In Aurangabad) हो गयी. वह अपने धान की खेत में फसल देखने गया था. तभी हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. ये घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के जमुआ गांव की है.

यह भी पढ़ें:बेगूसराय में करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

परिजनों में मचा चीख पुकार:मृतक की पहचानमदनपुर थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी कर्मदेव यादव के पुत्र संजय यादव (41) के रूप में हुई है. वह अपने धान की खेत में पानी देखने गया था. इसी दौरान अचानक टूटे हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया. जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. मृतक के तीन बेटा और एक बेटी है, अभी तक सभी अविवाहित हैं. परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें:पूर्णिया के एक फैक्ट्री में मजदूर की करंट लगने से मौत, दो घायल

मुआवजे की मांग कर रहे परिजन: मृतक के परिजनों का कहना है कि हाई वोल्टेज तार टूट कर गिरा था. लेकिन बिजली विभाग को इसकी जानकारी तक नहीं थी. वहीं सूचना पाकर पहुंचे जिला पार्षदशंकर यादव ने दुख जताते हुए बिजली विभाग पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि विद्युत कर्मियों की लापरवाही की वजह से आए दिन लोगों की मौत हो रही है. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि डीएम को घटना की जानकारी दी गयी थी. डीएम ने सहायता राशि देने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details