औरंगाबाद: जिले में एक युवक के आत्महत्या का मामला सामने आया है. मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज का है. मृतक की पहचान गयाके कोच थाना क्षेत्र स्थित छतिहर गांव निवासी 18 साल के डब्लू कुमार के रूप में की गई है. डब्लू कुमार शिवगंज में किराए के मकान में रहता था.
किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करता था युवक
बताया जा रहा है कि डब्लू कुमार शिवगंज में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करता था. मंगलवार को डब्लू काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकला था. आस पास के कमरे में रह रहे युवकों ने जब दरवाजा खटखटाया तो कोई आवाज नहीं आई. इसके बाद खिड़की से सबने युवक पंखे से फंदा लगाकर लटकता पाया. इसकी सूचना स्थानीय पुलेस को दी गई.