औरंगाबाद:जिले के देव थाना क्षेत्र के आनंदी बाग गांव में एक शख्स ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गौरतलब है कि शैलेन्द्र कुमार ने जब घर का दरवाजा नहीं खोला तो आसपास के ग्रामीण ने उसके शव को लटका हुआ पाया. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी. शैलेन्द्र कुमार पिछले कई वर्षों से गंभीर बीमारी से ग्रस्त था और उनका इलाज पैसे के अभाव में नहीं हो पा रहा था.
ये भी पढ़ें-औरंगाबाद: 1 करोड़ की 5 किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार
मानसिक रूप से परेशान था मृतक
वहीं, पत्नी की मौत भी कई वर्ष पहले हो चुकी थी. जिसके बाद से मानसिक रूप से बीमार रहने लगा था. परिवार में अक्सर विवाद होने के कारण इनके साथ इनके परिवार का कोई भी सदस्य नहीं रहता था. घटना की सूचना पाकर देव थाने के थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा मौके पर पहुंचे और मामले की जांच प्रारम्भ कर दी.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, जांच के क्रम में पुलिस ने शव के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया है. युवक के आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.