औरंगाबाद:जिले केबारुण थाना क्षेत्र के बारुण नबीनगर रोड के खजूरी गांव में पुलिस ने पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. बता दें कि युवक पेट्रोल पंप पर पिस्टल लहरा कर रंगदारी की मांग कर रहा था.
बताया जाता है कि युवक हथियार के बल पर पेट्रोल पंप कर्मी से रंगदारी की मांग कर रहा था. इसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने हथियार के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है. एसपी ने इस घटना की पुष्टि की है.
इस घटना की जानकारी देते हुए एसपी सुधीर कुमार ने बताया कि खजूरी गांव के समीप इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक पहुंचे और तेल लेने के बाद पैसा नहीं देकर सेल्समैन से उलझ पड़े. इसी दौरान एक युवक अपने हाथ मे पिस्टल लहराने लगा. इसकी सूचना पुलिस को लगी.
छानबीन में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते पिस्टल लहर रहे युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस को आता देख उसके साथ रहे दो युवक भागने में सफल रहे. पकड़ा गए युवक की पहचान पड़रिया गांव के आकाश कुमार के रूप में की गई है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.