औरंगाबाद: के. ए. एन. रोड रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर एक युवती गंभीर रूप से घायलहो गई. घायल युवती को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उसे मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें :कैमूर: सड़क पर रखे मिट्टी के ढेर के कारण गई युवक की जान
युवती की हालत नाजुक
गौरतलब है कि घटना के बाद घायल युवती को सोन नगर जीआरपी थाना की पुलिस द्वारा इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां पर आवश्यक प्राथमिक इलाज के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने गया रेफर कर दिया.
लॉकडाउन के कारण तत्काल नहीं पहुंच सके परिजन
युवती की पहचान शोभा देवी के तौर पर हुई. जीआरपी ने घायल युवती के परिजनों को इसकी सुचना दे दी है लेकिन लॉकडाउन के कारण वे तत्काल पहुंचने में असमर्थ थे.