बिहार

bihar

ETV Bharat / state

झारखंड के पलामू में बिहार के युवक की गोली मारकर हत्या - औरंगाबाद न्यूज

पलामू में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई. मृतक बिहार के औरंगाबाद के महाराजगंज का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक उसके किसी जान-पहचान के शख्स ने घटना को अंजाम दिया है.

पलामू
पलामू

By

Published : Jun 17, 2020, 5:22 PM IST

पलामू/औरंगाबाद:झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के वैध बिगहा में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई. मृतक बिहार के औरंगाबाद के महाराजगंज का रहने वाला था. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

पहचान वाले ने युवक को मारी गोली
घटना की सूचना पाकर हरिहरगंज इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दीपक कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. एसडीपीओ शंभु कुमार सिंह ने बताया कि किसी पहचान वाले ने ही युवक को गोली मारी है.

जांच में जुटी पुलिस
एसडीपीओ ने बताया कि हत्या से जुड़े कुछ तथ्य पुलिस को मिले हैं, जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है. युवक किसी दुकान में काम करता था. सुबह वह किसी काम से कहीं जा रहा था, तभी उसे गोली मारी गई है. जिस जगह पर गोली मारी गई है, वह बिहार से कुछ गज की दूरी पर है. हम मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details