औरंगाबादःजिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. घटना दाउदनगर प्रखंड के तरारी गांव की है. मृतक की पहचान 25 साल के युवक पिंटू कुमार के रुप में की गई है. जो बारिश के दौरान खेत में काम कर रहा था.
खेत में काम कर रहा था युवक
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पिंटू कुमार अपने बड़े भाई के साथ खेत में काम कर रहा था. तभी बारिश होने लगी तो पिंटू धान की रोपाई के लिए पानी इकट्ठा करने के लिए खेत में कुदाल से मेड़ को सीधा करने लगा. इसी दौरान वह ठनके की चपेट में आ गया.
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
मृतक के घर वालों ने छत से देखा कि पिंटू खेत में गिरा था और कुदाल अलग पड़ी थी. जिसके बाद आनन फानन में उसे दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मुआवजे की मांग
घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड प्रमुख अनिल कुमार, मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर, संजय यादव , समेत अन्य ग्रामीण अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दिया. सभी लोगों ने स्थानीय प्रशासन से पीड़ित परिवार को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की है. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
कई लोगों की होती है मौत
बता दें कि मोबाइल कंपनियों के टावर लगने के बाद से बिहार में आकाशीय बिजली से मरने वाले लोगों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. जिले में भी हर साल कई लोगों की मौत आकाशीय बिजली से हो रही है.