औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद जिले में भाईयों के लिए बहनें कर्मा पूजा (Karma Puja) कर ईश्वर से भाई के दीर्घायु रखने की प्रार्थना करती है. लेकिन जिले के माली थाना (Mali Police Station) क्षेत्र के सिमरा उचितभान गांव में पूजन सामग्री को प्रवाहित करने गए एक भाई (युवक) की डूबने से मौत (Death By Drowning) हो गई. इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
यह भी पढ़ें -बेतिया में नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत, खेत घूमने गई थी दोनों लड़कियां
युवक की पहचान उचितभान गांव निवासी आनंद ठाकुर के पुत्र 19 वर्षीय आशीष के रूप में हुई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 17 सितंबर को आनंद ठाकुर की पुत्री ने कर्मा पूजा की थी. पूजा के बाद उसका भाई 19 वर्षीय आशीष ने पूजा की सामग्री को प्रवाहित करने गांव में स्थित एक तालाब में गया था.