औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में DDU-गया रेलखंड के फेसर रेलवे स्टेशन पर एक युवक अचानक ट्रेन की छत पर चढ़ (young man climbed on roof of train in Aurangabad) गया. इसकी वजह से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. ट्रेन में सवार सभी यात्री बाहर निकल गए. देखते ही देखते युवक ट्रेन के ऊपर से गुजर रहे हाईवोल्टेज तार को छूने की कोशिश करने लगा. यह देखते ही लोगों के होश उड़ गए.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: इलेक्ट्रिक ट्रेन की छत पर तफरी ले रहा था युवक.. तभी छू गया तार..
मानसिक रूप से विक्षिप्त है युवकःयुवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. वह ट्रेन के ऊपर गुजर रही इलेक्ट्रिक वायर को बार बार छूने की कोशिश कर रहा था. युवक की इस हरकत को देखकर लोग शोर मचाने लगे. लोग उससे बात करने की कोशिश कर रहे थे, जिससे उसका ध्यान भटक सके. काफी मशक्कत के बाद विक्षिप्त को ट्रेन की छत से किसी तरह उतारा गया. तब जाकर ट्रेन फेसर स्टेशन से खुली और लोगों ने राहत की सांस ली. इस दौरान लोगों ने उसकी जमकर पिटाई बी कर दी.
15 मिनट तक रुकी रही ट्रेनः जानकारी के अनुसार डेहरी-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस के ऊपर चढ़कर युवक ड्रामेबाजी कर रहा था. इस कारण ट्रेन 15 मिनट विलंब हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर व रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची. फिर तत्काल लाइन कटवाया गया और उसे उतरने के लिए कहा गया. लेकिन वह उतर नहीं रहा था. बार-बार तार छूने की कोशिश कर रहा था. काफी मशक्कत के बाद उसका ध्यान भटकाकर नीचे उतारा गया. फिर लाइन चालू करवाकर ट्रेन को रवाना किया गया. इस दौरान 15 मिनट से ज्यादा समय तक ट्रेन रुकी रही.