बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबादः भोज खाने जा रहे युवक की बदमाशों ने की बेरहमी से पिटाई, 2 गिरफ्तार - youth beaten by miscreants

औरंगाबाद के नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

सदर अस्पताल
सदर अस्पताल

By

Published : May 9, 2021, 5:02 PM IST

औरंगाबादः जिले के नगर थाना क्षेत्र के टिकरी मोहल्ले में दावत खाने जा रहे एक युवक की बदमाशों ने लाठी डंडे और लोहे के रॉड से जमकर पिटाईकर दी. जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस युवक को इलाज के लिए अस्पताल लायी और मामले की जांच में जुट गयी.

दावत खाने जा रहे युवक की पिटाई
जानकारी के अनुसार टिकरी मोड़ निवासी सुनील पासवान मोहल्ले में दावत खाने जा रहा था. इस दौरान राजा और पवन नाम के युवक ने उसे रोक लिया. रोकने के बाद गाली दी और जातिसूचक शब्द कहे. जिसका विरोध करने पर लाठी डंडे से जमकर पीटा और अधमरा छोड़कर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी को 'लालटेन' लेकर खोज रही राघोपुर की जनता, लापता होने का लगाया पोस्टर

वहीं, त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. फिलहाल मारपीट की पीछे क्या कारण है उसकी जांच में पुलिस जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details