औरंगाबाद: गोह थाना क्षेत्र के सरसौल गांव के बधार में राजू यादव की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्याकर दी गई. जिसके बाद शव को खेत के बधार में फेंक दिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं पुलिस हत्या का कारण जानने के लिए जांच में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें:पूर्णिया: बच्चों की लड़ाई ने महिला की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी परिवार के साथ फरार
बधार में मिला शव
परिजनों ने बताया कि बीती रात साढ़े आठ बजे के करीब किसी ने फोन कर राजू को बुलाया. जिसके बाद वह घर से निकल गया. वहीं काफी देर तक वह घर वापस नहीं लौटा. अगले दिन पाया गया कि उसका शव बधार में फेंका हुआ है. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें:कटिहार : जमीन विवाद में रिश्तों का कत्ल, भाई ने पीट-पीटकर मार डाला
जांच में जुटी पुलिस
“युवक की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दी है. पुलिस हत्या के कारणों का कई पहलू से जांच कर रही है. जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा. जो भी आरोपी है, पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.” -सुधीर कुमार पोरीका, एसपी