बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में 6 दिनों से गायब युवती का शव हुआ बरामद, गांव के तालाब में शव मिलने से मची सनसनी - Etv Bharat News

औरंगाबाद में तालाब में एक युवती की लाश (Young Lady Dead Body Found In Aurangabad) मिली है. तालाब में शव देख लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. लाश मिलने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी. घटना नबीनगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.

औरंगाबाद में 6 दिनों से गायब युवती का शव हुआ बरामद
औरंगाबाद में 6 दिनों से गायब युवती का शव हुआ बरामद

By

Published : Dec 19, 2022, 10:28 PM IST

औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद में एक युवती का शव मिला(Dead Body Found In Aurangabad) है. दरअसल जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र के गांव रघुनाथगंज में पिछले 6 दिनों से लापता युवती का शव बरामद हुआ है. गांव के तालाब में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका की पहचान रघुनाथगंज गांव के बिगन मिस्त्री की पुत्री नीलम कुमारी के रूप में कई गई है. तालाब में युवती का शव लोगों ने देखने के बाद पुलिस को सूचना दी. लाश की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-प्रेमिका की लाश सूटकेस में भरकर ले जा रहा था प्रेमी, पकड़े जाने पर बनायी झूठी कहानी

पटीदार पर गला घोंट कर हत्या कर देने का आरोप:मृतका के परिजनों ने बताया कि उसे चचेरी बहन स्वीटी कुमारी घर से बुला कर ले गई थी लेकिन काफी देर हो जाने के बाद भी वह जब घर नही पहुंची. तो परीजन खोजबीन करने लगे. इसके बाद युवती का कुछ अता पता नहीं चला. अंततः 6 दिन बीत जाने के बाद युवती का शव गांव के ही एक तालाब में दिखा. इसके बाद आनन फानन में परिजन पहुंचे और शव की पहचान की. मृतका के परिजनों ने अपने ही पटीदार गोपाल शर्मा पर गला घोंट कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. घटना के बाद पूरे गांव और परिजनों में कोहराम मचा है.


"घटना की सूचना मिलने पर थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची. मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है." :-बिजेंद्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी नबीनगर

यह भी पढ़ेंःशान की जिंदगी जीने के बदले पहुंच गया हवालात, महंगी कार और मोबाइल का शौकीन निकला लुटेरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details