बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: 11 और 12 जनवरी को कुश्ती प्रतियोगिता, कई जिलों के पहलवान लेंगे भाग - अनुग्रह इंटर स्कूल खेल मैदान

औरंगाबाद के अनुग्रह इंटर स्कूल खेल मैदान में 11 जनवरी से दो दिवसीय ओपन राज्य स्तरीय सीनियर महिला, पुरुष कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. कुश्ती के इस चैंपियनशिप में कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान शिरकत करेंगे.

Breaking News

By

Published : Jan 10, 2021, 4:01 PM IST

औरंगाबाद:जिले में कुश्ती संघ औरंगाबाद की ओर से अनुग्रह इंटर स्कूल खेल मैदान में 11 जनवरी से दो दिवसीय ओपन राज्य स्तरीय सीनियर महिला, पुरुष कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. इस चैंपियनशिप में अपनी जीत दर्ज कराने वाले खिलाडियों को 23 और 24 जनवरी को दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका दिया जायेगा.

जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष गौरव राणा ने बताया कि इस चैंपियनशिप में बिहार के सभी जिलों से लगभग डेढ़ सौ पहलवान आ रहें हैं, जिनमे महिला पहलवानों की संख्या 60 के करीब होगी.

ये भी पढ़ें:जीतन राम मांझी ने भांप लिया नीतीश का 'दुश्मन', किया ये Tweet

जानकारी के अनुसार कुश्ती के इस चैंपियनशिप में कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान शिरकत करेंगे. पहलवानों के इस महाकुंभ आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में है. साथ ही इस आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details