बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन, महिला पहलवानों ने पुरूषों को पछाड़ा - औरंगाबाद में कुश्ती प्रतियोगिता

बिहार यूपी और झारखंड से आये 32 महिला और पुरुष पहलवानों ने अपने फन का जबरदस्त प्रदर्शन किया और लोगों ने इसका खूब आनंद लिया.

Aurangabad
कुश्ती प्रतियोगिता

By

Published : Feb 4, 2020, 12:43 PM IST

औरंगाबादः सूर्य की नगरी देव में आयोजित तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव के तीसरे दिन कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कई राज्यों के पहलवानों ने हिस्सा लिया.

कुश्ती प्रतियोगिता में मौजूद अतिथि व अन्य

32 महिला पुलिस जवानों ने लिया हिस्सा
जिले में खेल के बढ़ावा देने के लिए कुश्ती प्रतियोगिता रानी तालाब स्थित मैदान में आयोजित की गई. इस प्रतियोगिता में बिहार यूपी और झारखंड से आई 32 महिला पुलिस जवानों ने भाग लिया. इन महिला पुलिस जवानों ने अपने फन का जबरदस्त प्रदर्शन किया.

कुश्ती प्रतियोगिता में पहुंचे अतिथिगण

महिला पहलवानों ने पुरुषों को पछाड़ा
दंगल प्रतियोगिता की खास बात यह रही कि इसमें महिला पहलवानों ने पुरुष पहलवानों को पछाड़ कर शुरू से अंत तक अपना दबदबा बनाए रखा. कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान एसडीएम एसडीपीओ सहित जिले के अधिकांश अधिकारियों ने दंगल प्रतियोगिता का आनंद उठाया और पहलवानों का हौसला बढ़ाया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः NABARD की ओर से राज्य क्रेडिट सेमिनार आयोजित, सुमो बोले- किसानों को मिले क्रेडिट कार्ड का लाभ

विजयी प्रतिभागियों को इनाम से नवाजा गया
औरंगाबाद सदर एसडीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता के बाद कुश्ती में शामिल विजयी प्रतिभागियों को सिल्वर मेडल और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details