औरंगाबाद: जिले में कोरोना वायरस के प्रति पंचायत प्रतिनिधियों को जागरूक करने को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. नगर भवन में आयोजित कार्यशाला में लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक किया गया. साथ ही लोगों को इसके संक्रमण से बचने की अपील की गई.
कोरोना वायरस जागरुकता कार्यशाला: इस तरह के लक्षण हों तो तुरंत कराएं जांच - सिविल सर्जन डॉ.अकरम अली
सिविल सर्जन डॉ.अकरम अली ने कहा कि व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान देकर इस रोग से बचाव किया जा सकता है. यदि बुखार, खांसी और जुकाम या सांस लेने में परेशानी, इनमें से कोई भी लक्षण हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाकर उसका उपचार कराना अनिवार्य है.
कोरोना वायरस के बचाव के लिए कोई टीका उपलब्ध नहीं
सिविल सर्जन डॉ.अकरम अली ने बताया कि अभी तक 2019 में कोरोना वायरस के बचाव के लिए कोई टीका उपलब्ध नहीं है. इसे बचाव का सबसे अच्छा तरीका है, इसके संक्रमण से बचना है. उन्होंने कहा कि जिस देश में यह रोग पाया जाता है. कोशिश होती है वहां जाने से बचा जाए. साथ ही साथ व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान देकर इस रोग से बचाव किया जा सकता है. यदि बुखार, खांसी और जुकाम या सांस लेने में परेशानी, इनमें से कोई भी लक्षण हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाकर उसका उपचार कराना अनिवार्य है.
इनकी रही मौजूदगी
बता दें कि नगर भवन में आयोजित इस कार्यशाला में प्रभारी डीएम सह डीडीसी अंशुल कुमार, सिविल सर्जन डॉक्टर अकरम अली, एसडीओ डॉ. प्रदीप कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, डीपीआरओ धर्मवीर कुमार सिंह और विभिन्न पंचायतों से आए प्रतिनिधि ने भाग लिया.