औरंगाबादः परिवार नियोजन के प्रति जागरुकता लाने में मीडिया की सहभागिता को बढ़ाने की जरूरत पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. ये कार्यशाला स्वास्थ्य विभागकी तरफ से आयोजित की गई. सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में आयोजित मीडिया उन्मुखीकरण कार्यशाला की अध्यक्षता सिविल सर्जन डाॅ अकरम अली ने की.
इस मौके पर परिवार नियोजन की आवश्यकता, महत्व और भ्रांतियों पर चर्चा की गई. कार्यशाला का आयोजन सेंटर फाॅर एडवोकेसी एंड रिसर्च द्वारा किया गया था.
'परिवार नियोजन के महत्व को समझना होगा. परिवार या समाज को मानसिक, शारीरिक, आर्थिक रूप से सुखी व स्वस्थ्य रखने के लिए परिवार नियोजन की समझ बनाने की जरूरत सभी को है'- डाॅ अकरम अली, सिविल सर्जन