बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: शौचालय टंकी में काम कर रहे मजदूर की दम घुटने से मौत - सीवर में दम घुटने से 1 की मौत

औरंगाबाद में शौचालय की टंकी में काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई है. बताया जाता है कि मजदूर की मौत जहरीली गैस के कारण हुई है.

aurangabad
aurangabad

By

Published : May 1, 2020, 12:59 PM IST

औरंगाबाद: जिले के अंबा थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में शौचालय की टंकी में काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई है. वहीं, दूसरा बेहोशी हालत में मिला. जिसके बाद उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बताया जाता है कि टंकी के अंदर जहरीली गैस निकलने से मजदूर की मौत हुई है. मृतक की पहचान देव थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव निवासी दिनेश भुईयां के रूप में हुई है. वहीं, अन्य घायल मजदूर इसी गांव का सुनील भुइयां बताया जा रहा है. उसे गंभीर हाल में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मजदूर को अस्पताल ले जाते परिजन

गांव में बन रही टंकी में कर रहे थे काम
जानकारी के मुताबिक सिंहपुर निवासी बैजू राय के यहां शौचालय की टंकी बन रही थी. दिनेश और सुनील उसमें काम कर रहे थे. ढक्कन हटाने से पहले सुनील अंदर गया और बेहोस हो गया. उसे बचाने के लिए जब दिनेश अंदर गया तो वह भी बेहोश हो गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला, तब तक दिनेश की मौत हो चुकी थी.

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
घटना का सूचना मिलते ही अंबा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जहरीली गैस के कारण मौत होने की आशंका जताई है. अंबा थानाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान ने बताया कि इस मामले में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details