औरंगाबादः जिले के सपुरा थाना क्षेत्र के पीरू गांव में अपराधियों ने एक 25 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या (Woman Shot Dead) कर दी. महिला जयनेंद्र कुमार की पत्नी वीणा देवी बतायी जा रही है. हत्या के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही सपुरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है. जांच में मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है.
पढ़ें- 'पर्चा कटने और कब्जा के बाद भी वापस ले ली गई जमीन..' CM के दरबार के बाहर फरियादी की गुहार
पति के बदले पत्नी को लगी गोलीःजयनेंद्र कुमार मखदुमपुर में पदस्थापित स्वास्थ्य विभाग के डाटा ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है. जयनेंद्र का कई सालों से पड़ोसी से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. जयनेंद्र के छोटे भाई ने बताया कि अपराधी भैया को मारने के लिए आये थे, लेकिन अंधेरा होने के कारण निशाना चूका और गोली भाभी को लग गयी. परिजनों ने हत्या में संजय कुमार कुमार और ओमप्रकाश नामक दो व्यक्ति का हाथ होने का आरोप लगाया है.