औरंगाबाद:इन दिनों बिहार के औरंगाबाद में लहरियाकट बाइकर्स का आतंक बढ़ गया है. ताजा मामला शहर के फारम का है. जहां बाइक सवार ने एक महिला को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में महिला बुरी तरह से घायल हो गई. इलाज के लिए बनारस ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि महिला मॉर्निंग वॉक कर के वापस घर लौट रही थी, तभी वह हादसे का शिकार हो गई.
ये भी पढ़ें: Aurangabad News: औरंगाबाद में चलती बस में अचानक लगी आग, खिड़की दरवाजे से कूदकर यात्रियों ने बचाई जान
मॉर्निंग वॉक के बाद घर लौटने के दौरान हादसा:मृतक की पहचान होम्योपैथी क्लीनिक संचालक प्रभात रंजन की पत्नी रूपा रंजन के रूप में की गई है. वह सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज स्थित अनुग्रह नगर मोहल्ले के वार्ड नंबर 31 में पति के साथ रहती थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार रूपा रंजन रोजाना की तरह शनिवार की सुबह भी मॉर्निंग वॉक करने गई हुई थी. टहल कर वापस अपने घर आ रही थी, तभी फारम के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित लहरियाकट बाइकर्स ने पीछे से टक्कर मार दी.
बनारस ले जाने के दौरान महिला की मौत: इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. स्थानीय लोगों ने उसके परिजनों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद उसे औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजन इलाज के लिए घायल महिला को बीएचयू ट्रामा सेंटर बनारस लेकर जा रहे थे लेकिन शहर के महाराणा प्रताप चौक के पास ही उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने पोस्टमोर्टम के बाद लाश को उसके परिजनों को सौंप दिया है और बाइक चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
"तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई थी. पोस्टमोर्टम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. बाइकर्स का पता लगाया जा रहा है. इस मामले में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा"- पंकज सैनी, नगर थाना प्रभारी