औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद जिले में दहेज के लिए महिला की हत्या कर दी गई है. यह मामला जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के सिमवां गांव की है, जहां ससुराल वालों ने 20 वर्षीया नवविवाहिता रीना कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी. मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर आरोप में पति, सास और ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
"मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए 3 नामजदों को गिरफ्तार किया गया है. पति को जेल भेजा जाएगा तथा ससुर व सास की भूमिका की जांच कर ही अग्रेतर करवाई की जाएगी."- राम इकबाल यादव, थानाध्यक्ष, रफीगंज थाना