औरंगाबाद:जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ के पास का है. जहां एक ऑटो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसकी वजह से एक महिला घायल हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल की पहचान रिसीअप थाना क्षेत्र के सुन्दरगंज निवासी मो. जलालुद्दीन अंसारी पत्नी तबस्सुम प्रवीण के रुप में हुई है.
ये भी पढ़ें-पटना में दर्दनाक हादसा, पालीगंज में बालू लदे ट्रैक्टर पलटने से 3 मजदूरों की मौत
सड़क हादसे में महिला की मौत
सदर अनुमंडल के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ के पास ऑटो के धक्के से घायल महिला की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगते हुए कहा कि अगर समय पर इनका इलाज शुरू हो जाता तो इन्हें बचाया जा सकता था. लेकिन डॉक्टर के ड्यूटी से गायब रहने और समय पर ऑक्सीजन नहीं लगाए जाने के कारण इनकी मौत हो गई. मौत के बादपरिजनों ने सदर अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें-बेतिया: बगीचे में आराम कर रहे 3 लोगों को ट्रैक्टर ने रौंदा, 1 की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
परिजनों ने किया हंगामा
परिजनों ने बताया कि घायल अवस्था में महिला को सदर अस्पताल में लाया गया था. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने इलाज के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की. जब उन्होंने सही तरीके से इलाज करने के लिए कहा तो बिना देखे ही रेफर कर दिया. वहीं, जब बाहर ले जाने के लिए एम्बुलेंस लाये तब तक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों जमकर हंगामा किया. अस्पताल में हंगामा की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही नगर थाना के दारोगा प्रणव कुमार पहुंचे और हंगामा कर रहे परिजनों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया.