औरंगाबादः जिले के सदर प्रखंड के गांव बगईया कैंप में एक प्रवासी महिला को साड़ी की जगह लुंगी दिए जाने का मामला सामने आया है. इसके बाद जिले के पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह ने दोषी ग्राम सेवक को तत्काल निलंबित करने की मांग की है.
क्वॉरेंटीन सेंटर मे देखने को मिली लापरवाही
जिले में एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही का नमूना देखने को मिला. जब यहां के एक क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रही प्रवासी महिला को साड़ी और पेटिकोट की जगह लुंगी और गमछा दे दिया गया.
ग्राम सेवक को निलंबित करने की मांग
मामले की जानकारी मिलते ही औरंगाबाद जिले के पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह ने इसकी सूचना डीएम सौरभ जोरवाल को दी. मंत्री रामाधार सिंह ने डीएम से दोषी ग्राम सेवक को तत्काल निलंबित करने की मांग की है. पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार के जरिए सेंटर में रहने वाले केंद्र प्रभारी को सूची स्पष्ट तौर पर दी गई है और उसी के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश सभी केंद्र प्रभारी को दिया गया है.
ये भी पढ़ेंःपप्पू यादव ने दरभंगा की बहादुर बेटी को दिया 20 हजार का इनाम, सरकार बनने पर नौकरी का वादा
डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि जिले में प्रवासी मजदूरों की संख्या लगभग 12 हजार पहुंच गई है. उन्होंने इसे मानवीय भूल बताते हुए कहा कि इस गलती को दूर कर लिया गया है और महिला को साड़ी दे दी गई है.