औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद में सड़क हादसे में महिला की मौत (Woman dies in road accident in Aurangabad) हो गई. रविवार की देर शाम नेशनल हाईवे- 2 पर एक ट्रक ने महिला को रौंद दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में तेज रफ्तार बस ने दो छात्रों को कुचला, दोनों की मौत
सड़क हादसे में महिला की मौत: मृत महिला की पहचान रोहतास जिले के करगहर थाना अंतर्गत तोरनी गांव निवासी शिवम कुमार के 22 वर्षीय पत्नी श्रद्धा देवी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतिका अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर अंबा थाना अंतर्गत अपने मायके बभनडीह गांव जा रही थी, तभी जीटी रोड पर बटाने नदी के पुल के पास बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई.